जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना दोघट पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर एन अवैध पौनिया बंदूक के साथ वायरल हुए फोटो में दिख रहे युवक को चिन्हित किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध पौनिया बंदूक बरामद की गई। इस संबंध में डोंगर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया।नन्दलाल उर्फ नन्दू पुत्र पवन निवासी पट्टी तिरोसिया कस्बा दोघट को गिरफ्तार किया गया।बागपत पुलिस द्वारा लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति अवैध असलहे का प्रयोग न करे।लाईसेंसी हथियारो का प्रदर्शन ना किया जाये। पुलिस ने बताया कि यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है तो उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।