जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: नांगल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। मकान में रखें सैफ व संदूक में रखी नगदी और आभूषण चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।
गांव सौफतपुर निवासी शोकेन्द्र सिंह पत्नी नीतू और पुत्र आयुष रविवार की रात्रि अपने घर में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर घर में घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर सैफ और संदूक में रखी बीस हजार की नगदी, सोने का गले का हार, चैन, कानों के कुंडल, झालर और चांदी की पायल, कमरबंद, चोरी कर लिए। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शोकेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1