Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

बड़े गड्ढे हैं इस राह में…

  • मंत्री के गढ़ में बदहाल सड़कें और संपर्क मार्ग, ललियाना के ग्रामीणों में भारी आक्रोश

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: केंद्र और प्रदेश की सरकारें भले ही सड़कों की गड्ढामुक्ति के दावे कर रही हों मगर जलशक्ति राज्यमंत्री के गढ़ में आज भी ऐसे कई संपर्क मार्ग हैं, जहां ये अहसास तक नही होता कि वहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। बरसात में आमजन के साथ छात्र-छात्राएं भी इन पथरीली राहों पर रेंगने को मजबूर हैं। सामान्य गति पर भी असंतुलित होकर गिर जाते हैं। छात्र-छात्राओं समेत कई लोग इन मार्गों पर चोटिल हो चुके हैं।

किठौर थानाक्षेत्र के असीलपुर, सालौर उत्तरी व दक्षिणी, छुछाई, महमूदपुर, गेसूपुर उत्तरी व दक्षिणी और ललियाना समेत एक दर्जन से अधिक गांव हस्तिनापुर विधानसभा में आते हैं। ये सीट भाजपा विधायक व वर्तमान जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक का गढ़ कहलाती है। उन्हें यहां से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने का सौभाग्य प्राप्त है। इसके बावजूद इस क्षेत्र की सड़कें और संपर्क मार्ग बदहाल हैं। लगभग सात किमी असीलपुर-आसिफाबाद और तीन किमी ललियाना-गेसूपुर संपर्क मार्गों की तो ये स्थिति है कि पता नही चलता यहां सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।

बरसात में इन दोनों मार्गों पर जलभराव से निकलना दूभर हो गया है। असीलपुर-आसिफाबाद मार्ग पर दो हायर सेकेंडरी और दो इंटर कालेज हैं। जिनमें शिक्षा प्राप्ति को आधा दर्जन गांवों के छात्र-छात्राएं जाते हैं। क्षेत्र को के लोगों का परीक्षितगढ़ से भी यही मार्ग जोड़ता है। उधर, ललियाना-गेसूपुर संपर्क मार्ग पर भी इंटर कालेज, पेट्रोल पंप है। ललियाना बाजार जाने के लिए गेसूपुर महमूदपुर के लोगों का यही रास्ता है। जो बरसात से जीर्णशीर्ण है।

ग्रामीण जफर इदरीस ने बताया कि यहां से गुजरने वाले लोग और कालेज आने वाले छात्र-छात्राएं सामान्य गति से चलने पर भी असंतुलित होकर गिर जाते हैं। बताया कि कई ग्रामीण और छात्र गिरकर चोटिल हो चुके हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी हाजी सरताज अहमद एडवोकेट का कहना है कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए वे जल्द ही क्षेत्रीय विधायक, जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक से मुलाकात करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img