Sunday, June 30, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकक्षा एक और दो की किताबें ही नहीं, कैसे होगी पढ़ाई?

कक्षा एक और दो की किताबें ही नहीं, कैसे होगी पढ़ाई?

- Advertisement -
  • एक जुलाई से शुरू हो रही नए सत्र की पढ़ाई
  • कक्षा एक में 12151 व कक्षा दो में 17502 बच्चे हैं पंजीकृत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक जुलाई से सभी स्कूलों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के छात्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है। अब तक भी इन बच्चों को सरकार से मिलने वाली मुफ्त किताबें विभाग को उपलब्ध नहीं हो सकी है।
नए सत्र की शुरुआत बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल चलो अभियान से करने जा रहा है। इसको लेकर विभाग ने 28 जून को बच्चों का स्कूलों में भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रखी है।

विद्यालयों में प्रवेश करते समय बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा करने, तिलक लगाने के साथ उन्हें मिष्ठान का वितरण किया जाना है। इसके पीछे उद्देश्य ये है कि जुलाई से अगस्त माह में विभाग स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को अपने क्षेत्र में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए जागरूक करना है। साथ ही सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी देनी है। जिससे उनके परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो जाए, लेकिन विडंबना ये है कि बेसिक शिक्षा विभाग के पास अभी तक भी कक्षा एक व दो की किताबें उपलब्ध नहीं है।

जबकि कक्षा तीन से आठवीं तक बच्चों को मिलने वाली पाठ्य सामग्री स्कूलों में भेजी जा चुकी है। ऐसे में नए सत्र में जो बच्चे स्कूलों में कक्षा एक में दाखिला लेंगे, वह बिना पुस्तकों के कैसे अपनी पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। इसके साथ ही जिन शिक्षकों को कक्षा एक व दो के बच्चों को पढ़ाना है। वह अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे। एक अप्रैल से जब नया सत्र आरंभ हुआ था। तब भी इसी तरह के हालात थे और अब गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने जा रही है, तब भी यही हालात है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments