Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों विवादों के केंद्र में है। पहले ही फिल्म को लेकर बहस तब शुरू हुई थी जब इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किया गया। सोशल मीडिया पर इस चयन को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। अब विवाद एक और स्तर पर पहुंच गया है, जब यह सामने आया कि फिल्म की शूटिंग पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगठन FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने भी आपत्ति जताई है। संगठन ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं से जुड़ा संवेदनशील मामला बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक औपचारिक पत्र लिखा है।

FWICE ने उठाया कड़ा कदम

FWICE ने अपने पत्र में साफ तौर पर मांग की है कि ‘बॉर्डर 2’ को मिली शूटिंग परमिशन को तत्काल रद्द किया जाए। संगठन का कहना है कि दिलजीत दोसांझ को पहले ही आधिकारिक रूप से बॉयकॉट किया जा चुका है, ऐसे में उन्हें देश की रक्षा प्रतिष्ठान जैसे स्थान पर फिल्म शूट करने की अनुमति देना राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है।

लेटर में FWICE ने क्या कहा

बता दें कि, FWICE ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि दिलजीत ने हाल ही में पाकिस्तान की अदाकारा हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम किया है, जो उस समय रिलीज हो रही है जब देश हाल ही में पहलगाम जैसे आतंकी हमले से गुजरा है। इस संदर्भ में संगठन ने कहा कि दिलजीत का इस तरह का जुड़ाव उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है जो देश के लिए बलिदान देते हैं।

ऐसे अभिनेता की फिल्म की शूटिंग नहीं होनी चाहिए

दरअसल, FWICE का कहना है कि NDA सिर्फ एक शूटिंग लोकेशन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। ऐसे में वहां किसी ऐसे अभिनेता की फिल्म की शूटिंग नहीं होनी चाहिए जो फिलहाल सार्वजनिक और पेशेवर बहिष्कार का सामना कर रहा हो। संगठन ने यह भी आगाह किया कि इस प्रकार की शूटिंग देश की सुरक्षा प्रतिष्ठानों की गरिमा को कम कर सकती है।

पहले भी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जताई आपत्ति

ये पहला मौका नहीं है जब FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर आपत्ति जताई हो। इससे पहले भी संगठन ने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जताई थी। FWICE ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की थी कि दिलजीत को फिल्म में कास्ट करना भावनात्मक रूप से भारतीय दर्शकों को आहत कर सकता है।

दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग बहुत पहले पूरी हो चुकी थी, जब राजनीतिक माहौल इतना संवेदनशील नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ कला और मनोरंजन है और वो किसी भी राष्ट्रविरोधी भावना से सहमत नहीं हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img