Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurकिसानों की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन : ठाकुर...

किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर होगा प्रदर्शन : ठाकुर पूरण

- Advertisement -
  • गांव सोना अर्जुनपुर में आयोजित बैठक में बनाईं गई रणनीति

जनवाणी संवाददाता |

नानौता: भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 जनवरी को डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

थाना क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर में बाबा सिद्ध मंदिर परिसर में भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने किसानों की विभिन्न समस्याओं किसान सहकारी चीनी मिल में अव्यवस्था, बिजली मीटर, बिजली बिल बाकी के नाम पर कनेक्शन काटे जाने, गन्ना भुगतान ब्याज सहित तुरंत कराया जाए, सीएससी पर डॉक्टर व्यवस्था तुरंत करायी जाए, गांवों में भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को हटवाने, माता शाकुंभरी देवी भवन पर विकास कार्य कराए जाने, टोडरपुर मिल को तुरंत चलाए जाए, लिंक रोड व मुख्य मार्ग मरम्मत कराई जाए, हिंडन नदी व कृष्णा नदी की सफाई व ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाए, प्रधानमंत्री सम्मान निधि सबको दिलाई जाए, आयुष्मान कार्ड सभी पात्रों के बनवाए,ल जाएं, यूरिया खाद की व्यवस्था कराई जाए, टोलप्लाजा 10 किलोमीटर तक फ्री कराया जाए आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन आगामी 19 जनवरी को डीएम कार्यालय सहारनपुर धरना प्रदर्शन करेगा।

इस दौरान अश्विनी सिंघल, श्यामवीर सिंह, जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह, बलराज सिंह, श्याम सिंह तिलफरा, प्रदीप काका, जिलाध्यक्ष शामली सुरेश, पिंकी, विनोद, कुलदीप, कुशलपाल, वेदपाल, आशीष, नीरज, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments