Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

Weather Update: अ​भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, हल्की बारिश होने की संभावना, मौसम विभान ने किया अलर्ट जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ गई है। वहीं, अभी कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा राहत मिलने की काई उम्मीद नहीं है। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश में 7 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भी 12 जिलों में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे आने वाले दिनों में दुश्वारियां और बढ़ेंगी।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति जारी रहने की संभावना है। उसके बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है। चार जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। दो से तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि चार और पांच जनवरी को बारिश और बर्फबारी में और तेजी आने के आसार जताए गए हैं।

कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। 2-7 जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। 5 और 6 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है। इस दौरान मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और तापमान में मंगलवार के मुकाबले तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब तक और राष्ट्रीय राजधानी से लेकर राजस्थान तक तापमान में गिरावट हुई। कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ने से रात का पारा गिर गया है। गुलमर्ग में मंगलवार की रात माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। श्रीनगर में भी न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।

सुबह के समय घना कोहरा

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान से लेकर हरियाणा और पश्चिम बंगाल तक अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से नीचे तक आ गई। वहीं, असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहा और दृश्यता 50-200 मीटर के बीच दर्ज की गई। हरियाणा के सिरसा, राजस्थान के गंगानगर, चुरू और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा दृश्यता शून्य दर्ज की गई।

पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

नए साल के पहले दिन बुधवार को पंजाब का सामना हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हुआ। राज्य के 8 जिलों में भीषण ठंड पड़ी। पंजाब के 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर शामिल हैं। बठिंडा में सबसे कम 4.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री रहा।

सीकर में 4 डिग्री पर आया पारा

पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रही। बुधवार सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कई हिस्सों में घना कोहार भी छाया रहा। जयपुर, माउंट आबू, पिलानी, सिरोही, अजमेर और अलवर समेत राज्य के ज्यादातार हिस्से में न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? पुलिस ने दी तीन दिन की मोहलत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: हर उम्र पर मंडरा रहा हार्ट अटैक का साया, मोटापा बना बड़ा कारण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img