जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कोरोना कॉल में चली आ रही बंदिश के बाद शासन की गाइडलाइन जारी होने पर विद्यार्थी स्कूल पहुंच गए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद विद्यार्थियों को स्कूल में दाखिल किया गया।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के चलते शासन ने स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। काफी दिनों से बंद पड़े स्कूल कॉलेज शासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद सोमवार से गुलजार हो उठे।
इसी क्रम में सोमवार को विद्यार्थी फलावदा-मवाना मार्ग पर नगला हरेरू में स्थित फ़ैज़ ए आम इंटर कॉलेज में पहुंचे। कॉलेज के प्रबंधक एहतेशाम रिजवी द्वारा गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था चाक-चौबंद करने के पश्चात विद्यार्थियों को कक्षाओं में प्रवेश दिलाया।
छात्र छात्राओं को कॉलेज परिसर में दाखिल होने से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को मास्क व सैनिटाइजर की पाबंदी से आगाह किया।