जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जब से करण जौहर के शो में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया है, तब से फैंस इन दोनों की शादी का इंतजार कर रहे है।
इसी बीच इन दोनों की शादी की डेट को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी दिसंबर में शादी करने वाले है। ये दोनों शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचने वाले है।
जब से सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी की खबरें सामने आ रही है, तब से दोनों को कई जगह साथ में स्पॉट किया गया है। अभी हाल ही में दिवाली पार्टी में दोनों साथ पहुंचे थे। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म थैंक गॉड को लेकर चर्चा में बने हुए है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अजय देवगन के साथ नजर आ रहे है। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने और कियारा के रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में बने हुए है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस से पहले खबर आई थी कि ये दोनों साल 2023 के अप्रैल में शादी करने वाले है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।