नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कुछ दिनों में साल 2024 अलविदा कहने वाला है। इस साल कई सारी बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, कुछ फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर चला। तो कुछ फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। इसमें कई बड़ी फिल्में शामिल हैं, तो आइए जानते है इन फिल्मों के नाम।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर मूवी ‘पूष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
तो वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ जिससे फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, बॉक्स ऑफिस पर और फैंस के दिलों पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई।
फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। तो 100 करोड़ के बिग बजट में बनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। तो वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ दुर्भाग्य से बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नही चला सकी।
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भूल भूलैया 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसकी टक्कर ‘सिंघम अगेन’ से हुई जो बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई