Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

Sports News: महिला निशानेबाज मनु भाकर और शतरंज के बादशाह डी गुकेश समेत इन चार खिलाडियों को मिलेगा खेल रतन अवार्ड, खेल मंत्रालय ने किया एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विनर डी गुकेश समेत चार खिलाडियों को खेल रतन अवार्ड से सम्मानित करने का एलान किया गया है। इसका एलान खेल मंत्रालय की ओर से किया गया है। वहीं, बताया गया है कि आगामी 17 जनवरी 2025 को द्रोपति मुर्मू रा​ष्ट्रपति भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

बता दें कि, मनु और गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपियन प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। खेल मंत्रालय ने बयान में कहा, समिति की सिफारिशों और सरकार की जांच के आधार पर खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालयों को पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।

दरसल, 22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता।

18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।

कितने खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार?

खेल रत्न के अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमें से एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है।

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा। वहीं, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को ओवरऑल यूनिवर्सिटी विजेता के तौर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिलेगी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फर्स्ट रनरअप और अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सेकेंड रनरअप रही।

अर्जुन पुरस्कार

  • ज्योति याराजी – एथलेटिक्स
  • अन्नु रानी – एथलेटिक्स
  • नीतु – बॉक्सिंग
  • स्वीटी – बॉक्सिंग
  • वंतिका अग्रवाल – शतरंज
  • सलिमा टेटे – हॉकी
  • अभिषेक – हॉकी
  • संजय – हॉकी
  • जर्मनप्रीत सिंह – हॉकी
  • सुखजीत सिंह – हॉकी
  • राकेश कुमार – पैरा-आर्चरी
  • प्रीति पाल – पैरा-एथलेटिक्स
  • सचिन सरजेराव खिलारी – पैरा एथलेटिक्स
  • धर्मबीर – पैरा एथलेटिक्स
  • प्रणव सूर्मा – पैरा एथलेटिक्स
  • एच होकातो सेमा – पैरा एथलेटिक्स
  • सिमरन – पैरा एथलेटिक्स
  • नवदीप – पैरा एथलेटिक्स
  • थुलासिमाती मुरुगेसन – पैरा बैडमिंटन
  • नित्या श्री सुमाथी सिवान – पैरा बैडमिंटन
  • मनीषा रामदास – पैरा बैडमिंटन
  • कपिल परमार – पैरा जूडो
  • मोना अग्रवाल – पैरा निशानेबाजी
  • रुबीना फ्रांसिस – पैरा निशानेबाजी
  • स्वप्निल सुरेश कुसाले – निशानेबाजी
  • सरबजोत सिंह – निशानेबाजी
  • अभय सिंह – स्क्वाश
  • साजन प्रकाश – तैराकी
  • अमन सहवारत – कुश्ती

अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम)

  • सुचा सिंह – एथलेटिक्स
  • मुरलीकांत राजाराम पेटकर – पैरा तैराक

द्रोणाचार्य अवॉर्ड

(नियमित वर्ग)

  • सुभाष राणा – पैरा निशानेबाजी
  • दीपाली देशपांडे – निशानेबाजी
  • संदीप सांगवान – हॉकी

द्रोणाचार्य अवॉर्ड

(लाइफटाइम वर्ग)

  • एस मुरलीधरन – बैडमिंटन
  • अरमांडो एगनेलो कोलाको – फुटबॉल

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

  • फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – ओवरऑल विनर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी – प्रथम उपविजेता
  • अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी – द्वितीय उपविजेता
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img