जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देश की नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होने वाला है। लेकिन, इससे पहले ही इसपर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई राजनीतिक दलों ने होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। अब उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली लिस्ट में राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का नाम भी शामिल हो गया है।
#WATCH | We will boycott this (the inauguration of the new Parliament building): Bihar Deputy CM and RjD leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/jRCPzC2AXs
— ANI (@ANI) May 24, 2023
इन राजनितिक पार्टियों ने किया बहिष्कार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एनसीपी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है और हम भी ऐसा ही करेंगे।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके पार्टी की सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि हमारी पार्टी भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी। हमने बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी पार्टी समारोह में शामिल नहीं होगी।