जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 अब फिनाले के बेहद करीब है। शो के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स को प्रेस के तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें पत्रकार अदाकारा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा से लेकर मुनव्वर फारुकी तक से तीखे सवाल करने वाले हैं।
रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक इस दौरान सबसे ज्यादा मीडिया का टारगेट मनारा चोपड़ा पर रहेगा। मीडिया उनकी दोस्तीयों को लेकर सवाल करेगी। साथ ही पत्रकार मनारा चोपड़ा से पूछेंगे कि वो खुद दूसरे लड़िकयों के कैरेक्टर पर उंगली उठाती हैं। उन्हें टारगेट करती हैं। मगर जब पलटकर उन पर बात आती है तो वो रोने धोने लगती हैं। खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिश करती हैं। जिस पर मनारा चोपड़ा क्या सफाई देंगी। इस पर हर किसी की नजर है।
इधर, मिली जानकारी के मुताबिक शो में पत्रकारों का अगला निशाना विक्की जैन पर होगा। वो अंकिता लोखंडे के बर्ताव के पीछे की कहानी विक्की जैन को बताने वाले हैं। जिससे विक्की जैन अपनी गलती मानते हुए दिखेंगे। इतना ही नहीं, विक्की जैन इसके बाद अंकिता लोखंडे से माफी भी मांगते हुए दिखने वाले हैं। जबकि, मुनव्वर फारुकी से भी मीडिया तीखे सवाल करने वाली है। मुनव्वर फारुकी से मीडिया उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल करेगी।