Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Bihar Weather News: अप्रैल की गर्मी में बिहार में छाया कोहरा, दंग रह गए लोग, 50 मीटर से आगे नहीं दिखा कुछ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जब लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हैं, तब मंगलवार सुबह बिहार के कुछ जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और पटना के मोकामा टाल इलाके में घना कोहरा छा गया। आमतौर पर गर्मियों में कोहरे की संभावना न के बराबर होती है, ऐसे में इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया। कोहरे की वजह से इन इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई, जो कि लगभग 50 मीटर तक सीमित रही। इसका असर सड़कों पर देखने को मिला, जहाँ वाहन चालकों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा कि यह पूरी तरह कोहरा नहीं होता है। जब प्रदूषण के के छोटे-छोटे कण नमी के कारण एक जगह जमा हो जाती है। इसलिए लो विजिबिलिटी हो जाती है। मौसम विभाग की मानें तो गंगा के दक्षिण और गंगा के उत्तर दो तरह का मौसम है। दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है और उत्तर बिहार में पुरवा हवा चल रही है।

कैसा है मौसम का हाल

मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, रोहतास, बक्सर और भोजपुर में लू का अलर्ट जारी किया है। पटना के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम पारा में बढोतरी हुई। यह 28.6 डिग्री रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में गया, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और औरंगाबाद का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। जबकि पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और सहरसा का तापमान 34 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img