जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शको को एंटरटेन करने के लिए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी तैयार है। जैसे कि आप जानते है कि वेलेंटाइन्स वीक चल रहा है तो ऐसे में एक ऐसी फिल्म दोबारा रिलीज होने वाली है जिसमें प्यार के सार को बिल्कुल नए नजरिए से पेश किया गया है। जी हां, हम बात कर रहे है फिल्म ‘तमाशा’ की।
बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘तमाशा’ 2015 में आई थी। अब एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेगी क्योंकि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इस वेलेंटाइन डे पर फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।
दरअसल, ‘तमाशा’ फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार था और हमेशा लोगों में प्यार की भावना जागता है। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर ये रोमांस देखने मिलने वाला है क्योंकि तमाशा सभी पीवीआर सिनेमाघरों में रिलीज के साथ देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यानी इस वेलेंटाइन तमाशा दोबारा अपनी रिलीज के साथ प्यार के खूबसूरत एहसास को जवां करने के लिए तैयार है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फिल्म का एक पोस्टर अपलोड कर कैप्शन में लिखा- ‘इस वेलेंटाइन वीक अपने प्रियजनों के साथ उनकी प्रेम कहानी का जश्न मनाएं। तमाशा आपके नजदीकी @pvrcinemas_official में फिर से रिलीज हो रही है!’