नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते मंगलवार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दरअसल, भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, अब टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने सेमीफाइनल के विजता से होगा। टीम के वीनर होने का श्रेय विराज कोहली को ही जाता है। ऐसे में पत्नी अनुष्का शर्मा ने पति को चीयर किया है। इस दौरान दोनों का लविंग मोमेंट कैप्चर हुआ हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल की
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 84 रनों का योगदान दिया। अपने शतक से भले ही वह चूक गए लेकिन उनकी इस पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आसानी से विजय हासिल कर ली। आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में ग्राउंड मैदान पर अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी।
https://x.com/wrognxvirat/status/1896966271008432439
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का अपने पति की शानदार पारी के दौरान कई बार एक्ट्रेस स्टैंड से उन्हें चीयर्स करती हुई दिखाई दी। उनके कई रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा विराट और अनुष्का का वीडियो चर्चा में है।
अनुष्का शर्मा को भी चीयर्स का रिएक्शन दिया
मैच जीतने के बाद विराट प्ले ग्राउंड पर पहुंचे और अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा को भी चीयर्स का रिएक्शन दिया। क्रिकेटर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विराट और अनुष्का की स्पेशल बॉन्डिंग एक बार फिर देखने को मिली। हर बार की तरह अनुष्का विराट की कामयाबी पर जमकर उनको सपोर्ट करती नजर आई।
वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे
विराट कोहली के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और यूनिक मोमेंट को एंजॉय करते हुए दिखे हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब अनुष्का के साथ खास पल को एंजॉय करते हुए दिखे हो।
बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 264 रन बनाए तो भारत में 267 रन बनाकर 4 विकेट से मात दे दी है।