जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ ने जब से शादी की हुईं है अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। आये दिन सोशल मीडिया पर अपने पति रोहनप्रीत संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस वक्त भी उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पतिदेव रोहनप्रीत के साथ काफी खुश हैँ। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद नेहा कक्कड़ को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
सिंगर नेहा कक्कड़ की वीडियो की बात करें तो उन्होंने लॉन्ग कलरफुल श्रग पहना हुआ है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। वहीँ रोहनप्रीत ने ब्लैक जैकेट पहन रखी है। बता दें कि नेहा कक्कड़ को लेकर ये पहली बार नहीं है जब वो अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो रहीं हैं। इसके पहले भी उनपर कई तरह के कमेंट्स के साथ हमले किए गए हैं। रोहनप्रीत कौर को लेकर भी लोग लगातार मजाक बना रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
नेहा कक्कड़ को लेकर एक यूजर ने लिखा, ”ओवरएक्टिंग..एक गर्मी के कपड़े पहन रहा है और दूसरा सर्दी।” जबकि एक ने लिखा, ”पेंगुइन लग रही है नेहा कक्कड़।” जबकि एक का कहना था, ”आखिर कब तक मोटापा छुपाओगी।” एक ने लिखा, ”अरे ये सब क्या है, मतलब कुछ भी।” इस तरह के कमेंट्स लगातार सामने आ रहे हैं और इस पर नेहा कक्कड़ या रोहनप्रीत ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।