-
शालू बेकरी के मालिक ने दी थी सुपारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपी नगर के न्यू मेवला में हुए अंजली गर्ग हत्याकांड में शालू बेकरी के मालिक यशपाल सिंह, नीरज शर्मा और शूटर गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यशपाल सिंह का अंजली से मकान को लेकर विवाद था।
यशपाल सिंह ने सुपारी दी थी। इस हत्याकांड का नीरज शर्मा मास्टर माइंड था। अंजली गर्ग ने इनके खिलाफ हाल ही में सीओ ब्रह्मपुरी से शिकायत की थी। छह जून को सुबह सात बजे के करीब दूध ले कर लौट रहीं अंजली की दो शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि गत वर्ष भी अंजली गर्ग की शिकायत पर शालू बेकरी का मालिक यशपाल सिंह जेल गया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1