जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाले एक्टर सरन राज की सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। बता दें कि सरन राज डायरेक्टर वेत्री रमन के असिस्टेंट डायरेक्टर थे और कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया था। यह घटना 8 जून रात 11.30 बजे की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलानीअप्पन नाम के एक अन्य सपोर्टिंग एक्टर ने सरन राज की बाइक में कार से जोरदार टक्कर मार दी। इससे सरन राज को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने दम तोड़ दिया। कार चलाते समय पलानियप्पन नशे में थे।
राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम सरन राज को सरकारी रोयापेट्टाह अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी सपोर्टिंग एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1