Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

12 लाख की दवाइयां चोरी करने में तीन गिरफ्तार

  • एक छोटा हाथी और 62 पेटी दवाईयां बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानी थाना क्षेत्र ग्राम पावटी रोड स्थित फार्मेसी कंपनी के गोदाम से दवाईयों की पेटियां चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दवाईयों की 62 पेटियां बरामद करते हुए एक छोटा हाथी कब्जे में लिया है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी के निर्देशन में एसपी देहात ने जानी क्षेत्र के ग्राम पावटी रोड स्थित एक फार्मेसी दवाईयों के गोदाम से 16 मार्च को बदमाशों ने 62 पेटियां चोरी कर ली थी। बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर सभी पेटियां छोटा हाथी में भरकर ले गए थे।

16 28

जानी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाश हर्ष बैन पुत्र कुलदीप बैन निवासी गुप्ता कालोनी टीपी नगर, आकाश पुत्र स्व सुभाष निवासी शिवपुरम टीपी नगर, अंकित उर्फ आईटीआई निवासी जवाहरनगर कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों की निशानदेही पर 62 दवाईयों की पेटियां बरामद करते हुए एक छोटा हाथी भी बरामद किया है।

चोरी की दवाईयां खरीदने वालों को पुलिस ने दी क्लीनचिट

जानी पुलिस ने चोरी के खुलासे में तीन बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के परिजनों को भी पुलिस कस्टडी में लिया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की दवाइयोंं की पेटी बरामद की थी। जिन्हें बदमाशों ने चोरी करने के बाद खैरनगर में किसी दवाई कंपनी के यहां दो हजार रुपये प्रति पेटी के हिसाब से बेचा था। इससे पहले भी इन्हीं बदमाशों ने इसी गोदाम से दवाईयां चोरी की थी।

17 26

लेकिन उस समय गोदाम मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। बदमाशों ने जिन व्यक्तियों को दवाईयों की पेटी बेची, उन लोगों से पुलिस ने मोटी रकम ली और उन्हें छोड़ दिया। चोरी की दवाईयां खरीदने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उन्हें क्लीनचिट देती दिखाई दी। चोरी की दवाईयां कहां सप्लाई होती थी। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था।

ठेले का विवाद संघर्ष में बदला, तनाव

पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के नीचे शुक्रवार को अलग अलग समुदाय के दो फल विक्रेताओं में ठेला लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिस, पर विशेष समुदाय के विक्रेता ने अपने साथियों को बुलाकर संप्रदाय विशेष के विक्रेता से जमकर मारपीट की और ठेला पलट दिया।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते तनाव क स्थिति उत्पन हो गई। सूचना पर पीएसी व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विशेष समुदाय के एक युवक को हिरासत में ले लिया और घायल विक्रेता को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।

पावली खास निवासी धीर सिंह पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के नीचे फल का ठेला लगाता है। इसी फ्लाई ओवर के नीचे धीर सिंह के गांव का ही चांद नाम का एक युवक भी ठेला लगाता है। शुक्रवार देर रात दोनों में ठेला लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। धीर सिंह का आरोप है कि चांद ने गांव से अपने साथियों को बुला लिया। चांद ने अपने साथियों के साथ मिलकर धीर सिंह के साथ जमकर मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसका ठेला पलट दिया।

जिस कारण मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन हो गई। मामला दो समुदाय का होने के चलते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। दो समुदाय से मामला जुड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची। परंतु, तब तक आरोपी मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।

वहीं, मारपीट के बाद पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के नीचे फल का ठेला लगाने वाले सभी दुकानदार एकत्रित होकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल धीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया।

साथ ही पावली खास में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी। थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि फिहलाल मामला शांत करा दिया है। ठेला लगाने को लेकर मारपीट हुई थी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img