- तीन सर्किल में बंटा बिजनौर
जनवाणी ब्यरो |
बिजनौर: बिजनौर जनपद की कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस सिस्टम में फेर बदल किया गया। नई व्यवस्था के तहत थानों को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों में बांट दिया गया है। सिटी, ग्रामीण व पूर्वी को नया पद दिया गया है। एएसपी सिटी के सर्किल में नौ थाने, एएसपी ग्रामीण के सर्किल में आठ थाने व एएसपी पूर्वी के सर्किल में छह थाने आएंगे।
डेढ़ माह पूर्व शासन की ओर से जिले के थानों को तीन अपर पुलिस अधीक्षक में बांटने का प्रस्ताव मांगा था। डीएम रमाकांत पांडये व एसपी डा. धर्मवीर सिंह के मुख्यालय को भेजे प्रस्ताव में पूर्वी एएसपी के नए पद का सृजन किया गया था। इस प्रस्ताव के अधीन धामपुर और अफजलगढ़ सर्किल की जिम्मेदारी का प्रस्ताव भेजा था। मुख्यालय से प्रस्ताव को लागू करने को हरी झंडी मिल गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन ने डीएम और एसपी को प्रस्ताव लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। नई व्यवस्था में एएसपी सिटी के सर्किल में नौ थाने नगर कोतवाली शहर, हल्दौर, मंडावर, महिला थाना, एएचटीयू, चांदपुर, नूरपुर, हीमपुर दीपा, शिवालाकलां क्षेत्र आते हैं।
एएसपी ग्रामीण के सर्किल में आठ थाने नजीबाबाद, किरतपुर, मंडावली, नांगल, नगीना, कोतवाली देहात, नगीना देहात व बढ़ापुर के थाना क्षेत्र आते है। वही एएसपी पूर्वी के सर्किल में छह थाने धामपुर, स्योहारा, नहटौर, अफजलगढ़, शेरकोट व रेहड़ थाना क्षेत्र आते है।