Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने पर तीन संविदाकर्मी निष्कासित

भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने पर तीन संविदाकर्मी निष्कासित

- Advertisement -
  • आरोपियों को बचाने में लगे एसडीओ और जेई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के लिसाड़ीगेट बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को भी दिखा कर अवैध वसूली करने के मामले की वीडियो वायरल होने पर तीन संविदा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके बावजूद ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार सिंघल व जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह बचाने में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि लिसाड़ीगेट बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत साकिब दिनेश व नसरू के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शिकायत की गई थी। वायरल वीडियो के आधार पर की गई शिकायत में तीनों संविदा कर्मियों पर लोगों को धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत की गई थी। तीनों पर आरोप यह भी है कि वे मॉर्निंग रेड के दौरान पकड़े गए उपभोक्ताओं का समन शुल्क कम कराने के नाम पर वसूली करते हैं।

वीडियो के आधार पर की गई शिकायत पर तीनों संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया गया है। इस आदेश के बावजूद संविदा कर्मी बिजली घर पर सुचारू रूप से कामकाज देख रहे हैं। चर्चा है कि ऊर्जा निगम के अधिकारी एसडीओ अतुल कुमार सिंघल व जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह उन्हें संरक्षण देकर बचाने की कवायद में लगे हुए हैं।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विजयपाल ने बताया कि शिकायत पर ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी को जांच के आदेश दिए थे, जिसमें गत गुरुवार को कंपनी द्वारा तीनों संविदा कर्मचारी को निलंबन का आदेश दिया गया है। वहीं कंपनी के सुपरवाइजर किशोर ने भी आरोपियों के निलंबन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले लिसाड़ी रोड बिजली घर पर रिश्वतखोरी के मामले में साजिद व मोहन शर्मा को निलंबित किया जा चुका है।

11 दंडित दारोगाओं को दी राहत, 34 चौकी प्रभारी बदले

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को शहर व देहात के 45 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिया। इनमे 11 दारोगाओं को पुलिस लाइन से चौकी पर भेजा गया है। इन चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने विभिन्न मामलों में सस्पेंड व लाइन हाजिर कर दिया था। जबकि 34 चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि लिसाड़ीगेट के समर गार्डन चौकी इंचार्ज को देहलीगेट थाने की पटेल नगर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि पटेल नगर चौकी रंजीत सिंह चौकी पिलोखड़ी बनाया है। चुनाव सेल में तैनात दारोगा सचिन कुमार चौकी केसरगंज थाना रेलवे रोड भेजा गया है।

शॉप्रिस मॉल चौकी इंचार्ज लोकेश कुमार को चौकी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम बनाया गया है। फतेहउल्लापुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार को चौकी रिठानी परतापुर भेजा गया है। पुलिस लाइन से दारोगा कमलेश को चौकी मंडी टीपीनगर बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन से दारोगा रोबिन कुमार को चौकी रोहटा थाना टीपीनगर भेजा गया है। चौकी इंचार्ज बनियापाड़ा वीरेन्द्र पाल को चौकी इंचार्ज गणेश पुरी थाना ब्रह्मपुरी बनाया गया है। पुलिस लाइन से दारोगा वीरेश कुमार को थाना मुंडली भेजा गया है। वही पुलिस लाइन दारोगा कपिल कुमार को चौकी भूसामंडी थाना सदर बाजार बनाया गया है।

पुलिस लाइन से दारोगा राम स्नेही को चौकी समर गार्डन बनाया गया है। पुलिस लाइन से दारोगा प्रविन्द्र कुमार को चौकी मोहनपुरी थाना सिविल लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन से दारोगा अजयराज को जेलचुंगी चौकी थाना मेडिकल भेजा गया है। पुलिस लाइन से दारोगा जयदेवी गंगवार मवाना थाना भेजा गया है। दारोगा राजेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी हसनपुर थाना भावनपुर बनाया है। पुलिस लाइन से दारोगा विकास शर्मा को मवाना कस्बा चौकी बनाया गया है। पुलिस लाइन से ऋषि पाल सिंह को थाना रोहटा भेजा गया है। दारोगा इन्दु वर्मा थाना ब्रहमपुरी भेजा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments