- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर मौत
- पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा
जनवाणी टीम |
बिजनौर/नगीना/नजीबाबाद: जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। एक पूर्वी गंग नहर मार्ग से हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक टक्कर लगने से सड़क किनारे नहर में जा गिरा और मौके पर ही उस की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर काशीपुर देहरादून फोरलेन एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह लोड ढोने वाले थ्री- व्हीलर से सेब लेकर जा रहा एक व्यक्ति नींद की झोंक में अपने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ उसकी मौत हो गई।
कोतवाली देहात क्षेत्र में विवाह समारोह से भात देकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर- ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में भर्ती कराया गया। एक घायल व्यक्ति घर पहुंच कर दम तोड़ दिया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर सौंपी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी