जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बड़ौत में दो और अग्रवाल मंडी टटीरी में दिल्ली-शामली सहारनपुर रेल मार्ग पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का रास्ता खुल गया। इन पुलों में करीब 91 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए उनकी ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिशा-निर्देशों से तीन रेलवे ओवर ब्रिज पास किये गए थे।
इनमें टटीरी रेलवे फाटक, बड़ौत- बिनौली रेलवे फाटक व बड़ौत- बुढ़ाना रेलवे फाटक पर करीब 90.82 करोड़ रुपये की लागत से बनाएं जाएंगे l डा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तीय विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है
। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएंगे। अब क्षेत्रवासियों को नियमित रूप से इन फाटकों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम बनेगी l
जिले में बनने वाले तीनों ओवरब्रिज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रति वह तथा क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।