- 58 हजार के करीब नकदी और 13 मोबाइल फोन बरामद
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 1150 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत सवा करोड़ रुपये है।
थाना मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ प्रथम प्रीति यादव ने बताया कि जनपद की थाना मंडी पुलिस ने गत रविवार को चेकिंग के दौरान सकलापुरी रोड से तीन शातिर स्मैक तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1150 ग्राम स्मैक बरमाद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपये है। इसके अलावा बदमाशों के पास से पुलिस ने 58,500 रुपये नकद,13 मोबाईल फोन,2 इलेक्ट्रोनिक कांटे, तीन 315 बोर के अवैध तमंचे, 7 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर व साथ में एक टाटा जेस्ट कार भी बरामद की है।
पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम शिवम खुराना पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी विजयनगर अंबाला रोड़ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर,शुभम शेट्टी पुत्र बलदेव राज शेट्टी निवासी पटेल नगर चक्की गली थाना कुतुबसेर जनपद सहारनपुर, अमर राणा पुत्र मुकेश राणा निवासी शारदा नगर खलासी लाइन निकट केएलजी स्कूल सदर थाना जनपद सहारनपुर बताया।
जबकि अमर राणा मूल रुप से मेरठ के गांव सलावा बड़ा मंदिर थाना सरधना का रहने वाला है। क्षेत्राधिकारी प्रथम प्रीती यादव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके का फायदा उठाकर स्मैक तस्करों को दो साथी सद्दाम पुत्र जिंदा हसन निवासी काजीपुरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर,साहिल पुत्र आरिफ निवासी नेवादा रोड़ आजादनगर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना मंडी पुलिस द्वारा संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।