Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू किए गए हैं तीन खेल

  • सिर्फ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को ही दिया जा रहा है प्रवेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया के तहत कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम खोला जा चुका है, लेकिन अभी भी खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है। सिर्फ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस पर भी जोर दिया जा रहा है।

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को खुले महीने भर से भी ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी भी संक्रमण के कारण खिलाड़ियों की संख्या में काफी कमी है। फिलहाल प्रशासन द्वारा सिर्फ तीन खेलों के अभ्यास की ही अनुमति दी गई है। अन्य खेलों को बंद ही रखा गया है।

05

स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभी तीरंदाजी, एथलेटिक्स और शूटिंग के अभ्यास को अनुमति दी गई है। इन खेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव है। इसीलिए सिर्फ इन्हीं खेलों की अनुमति अभी दी गई है। वहीं, कुश्ती, जूडो और बॉक्सिंग जैसे खेलों को अभी अनुमति नहीं प्रदान की गई है।

एथलेटिक्स में सुबह के समय राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा जा रहा है। वहीं, शाम के समय में कम संख्या ही मिल रही है। साथ ही, खेलों से संबंधित प्रशिक्षकों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सभी कोचों को भी पूरी सख्ती बरतने को कहा गया है। हालांकि सभी खेलों में निर्धारित खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

06 1

बुधवार को बारिश के कारण बंद रहा मैदान

बुधवार को दिनभर हुई तेज बारिश के कारण कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर पानी भर गया। जिस कारण खेल मैदान को एक दिन के लिए बंद रखा गया। ऐसे में खिलाड़ी भी स्टेडियम में नहीं आए। सिर्फ तीरंदाजी के खिलाड़ियों ने ही अभ्यास किया। वहीं, लॉकडाउन के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान के मेंटेनेंस पर भी जोर दिया जा रहा है।

07 2
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, आले हैदर

केंद्र सरकार से खिलाड़ियों के अभ्यास की अनुमति मिलने के बाद ही तीन खेलों के अभ्यास के लिए स्टेडियम खोला गया है। लिमिटेड संख्या में ही खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रैनिंग, सेनेटाइजिंग के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। 31 अगस्त के बाद ही अन्य खेलों के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकता है।
आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.