- पूर्वोत्तर रेलवे की उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा
- मुरादाबाद-रामनगर, रामनगर-मुरादाबाद, हरिद्वार-रामनगर, रामनगर-हरिद्वार गाड़ियां हुई बंद
जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के परिचालन विभाग में 4 रेल गाड़ियां बंद करनेे का निर्णय लिया गया हैै। अब कोरोना लाक डाउन के बाद रेल यातायात सामान्य होने पर भी यह 4 रेल गाड़ियां नहीं चलेगी।
यह जानकारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के लोक सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक इज्जतनगर द्वारा लिखित रूप से उपलब्ध करायी गयी है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने पूर्वोेत्तर रेलवे के लोक सूचना अधिकारी से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत कोरोना लाकडाउन से पूर्व संचालित उन रेल गाडियों के विवरण की सूचना मांगी थी जिन्हें स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधन इज्जतनगर ने अपनेे पत्रांक 10598 दिनांक 3 अगस्त के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक तथा मण्डल परिचालन प्रबंधन द्वारा दी गयी सूचना की प्रति उपलब्ध करायी है।
सूचना केे अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने 4 रेलगाड़ियों स्थायी रूप से बंद कर दी है जिसमें से दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद होते हुये हरिद्वार के बीच तथा दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद के बीच चलती थी। उपलब्ध सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 55321 (मुरादाबाद-रामनगर), 55308 (रामनगर-मुरादाबाद), 15033 (हरिद्वार-रामनगर) तथा 15034 (रामनगर-हरिद्वार) को स्थायी रूप से बंद करनेे का निर्णय लिया गया है।
नदीम ने बताया कि गाड़ी संख्या 55321 मुरादाबाद से रोजाना प्रातः 07ः35 बजे चलकर गोट, सेहल, पीपलसाना, जालपुर, रोशनपुर, पदियानगला, अलीगंज होते हुये 09ः05 बजे काशीपुर पहुंचती थी तथा 09ः10 बजे काशीपुर सेे चलकर गौशाला, पीरूमदारा होते हुये 09ः55 बजे रामनगर पहुंचती थी जो रोज रोेजगार व अपने कामों के लिये आने वाले तथा पर्यटकों के लिये बहुत उपयोगी ट्रेन थी।
बंद की गयी गाड़ी संख्या 55308 रामनगर से दिन में रोजाना 11ः10 बजे चलकर पीरूमदारा, गौैशाला होते हुये काशीपुर पहंुचती थी काशीपुर से 11ः43 बजे चलकर अलीगंज, पदियानगला, रोशनपुर, जालपुर, पीपलसाना, सेहल, गोेट होते हुये 13ः25 बजे मुरादाबाद पहंुचती थी। दिन में मुरादाबाद जाने वालों तथा पहाड़ से आकर रामनगर से मुरादाबाद व आगे जानेेे वालोें के लिये यह बहुत उपयोेगी ट्रेन थी।
नदीम ने बताया कि रामनगर से जुड़े पहाड़ों तथा काशीपुर को गढ़वाल सेे जोेड़ने वाली एकमात्र ट्रेन सं0 15033 जो सप्ताह में तीन दिन बृहस्पतिवार, शनिवार, रविवार चलती थी उसे बंद कर दिया गया जबकि लोेगों की मांग व उम्मीद थी कि इसे रोजाना करके इसे राजधानी देहरादून तक बढ़ाया जायेगा।
यह ट्रेन शाम 6ः45 पर हरिद्वार से चलकर लक्सर, नजीबाबाद होते हुये मुरादाबाद पहुंचती थी, जहां से 09ः50 पर चलकर रोशनपुर होते हुये रात 11ः00 बजे काशीपुर तथा 11ः05 बजे काशीपुर से चलकर रात 11ः35 पर रामनगर पहुंचती थी। रामनगर व पहाड़ आने वाले पर्यटकोें तथा प्रवासियों तथा राजधानी से कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वालों के लिये यह एकमात्र ट्रेन थी।
इसके अतिरिक्त ट्रेन सं0 15034 बंद कर दी गयी हैै यह भी सप्ताह में 3 दिन बृहस्पतिवार, शनिवार तथा रविवार को चलती थी। यह गाड़ी रामनगर से सुबह 8ः25 पर चलकर काशीपुर पहुंचकर 8ः45 बजे काशीपुर से चलकर रोशनपुर, पीपलसाना होते हुये 10ः30 बजे मुरादाबाद तथा नजीबाबाद, लक्सर होते हुये दोपहर 02ः05 बजेे हरिद्वार पहुंचती थी।
सूचना के अनुसार इन गाड़ियोें को बंद करने का निर्णय इससे प्राप्त आयध्राजस्व केे आधार पर लिया गया हैै। सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 15033ध्34 की प्रतिदिन आय मात्र 32655 रूपये, गाड़ी सं0 55308 की दैैनिक आय 32900 तथा गाड़ी संख्या 55321 की दैैनिक आय 19300 रूपये मात्र दर्शायी गयी है।