Sunday, July 7, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsपूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पर और ज्यादा कसा शिकंजा

पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पर और ज्यादा कसा शिकंजा

- Advertisement -
  • कई अन्य के खिलाफ सरकार गिराने की साजिश का मुकदमा दर्ज

स्टेट ब्यूरो |

देहरादून: उत्तराखंड शासन के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है और उन पर कोर्ट का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

बता दें कि राकेश शर्मा को हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे आशीष शर्मा अन्य लोगों को पांच जुलाई को बालूगंज थाने में हाजिर होना पड़ेगा। वहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों ने क्रास वोटिंग की थी। इनमें राकेश शर्मा का बेटा भी शामिल था। बाद में कई अन्य वजहों ने छह विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इस मामले में बालूगंज थाने में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा व अन्य के खिलाफ कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

कई बार बुलाने के बाद भी राकेश शर्मा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।इस मामले में नामजद राकेश शर्मा व अन्य ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राकेश शर्मा व अन्य हो आदेश दिया है कि वे पांच जुलाई को जांच में शामिल हों। अब राकेश शर्मा व अन्य को बालूगंज थाने में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments