- पुलिस और जनता परिवार की तरह मिलकर काम करे: कोतवाल
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर में बंद पड़े मकानों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने लोगों को साइबर क्राइम से भी बचने के संबंध में टिप्स दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कालोनी में सभा को संबोधित करते हुए लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने संदिग्ध लोगों की पहचान करने, वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने, बंद पड़े मकानों की सूचना पुलिस को देने तथा घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आह्वान किया। अमान नगर कालोनी, आजाद मार्केट व रम्पुरा के गणमान्य लोगों को तमन्ना मैरिज हॉल में आयोजित पुलिस प्रशासन द्वारा जनता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभा में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को थोड़ा जागरूक व सर्तक रहने की आवश्यकता है।
पुलिस जनता की सुरक्षा को संकल्परत है। हर हाल में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अमन पसंद लोगों को साथ लेकर काम होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि गलियों में फेरी लगाने वाले अंजान लोगों से अनावश्यक अपने काम व्यापर की बात नहीं करें, घरों में अकेली रहने वाली महिलाएं अंजान लोगों को घर में प्रवेश देने से बचे।
उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के संबंध में कहा कि मोबाइल बैकिंंग के लिए सर्तक रहे। अंजान लोगों को अपना बैंक एकाउंट नम्बर, पिन नम्बर आदि की जानकारी शेयर नहीं करें। ई-बैकिंग करते समय जब सामने वाले से संतुष्ट हो जाएं तभी ई-बैकिंग करें।
उन्होंने कहा कि थाने में हर रोज इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही है। समाजसेवी महताब खान चांद ने नजीबाबाद के इतिहास और अमन भाईचारे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर बदअमनी फैलाने वाले लोगों को व अपराधी को सहन नहीं करेंगे।
सभा में अब्दुल शकूर कलवा ने थाना प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रिटायर्ड जज मौ. आदिल की अध्यक्षता व महताब खान चांद के संचालन में सम्पन्न हुई सभा में ताहिर हुसैन, मौ. आसिफ, खुर्शीद अहमद, नाजिम हुसैन, शाह आलम, आसिम हुसैन, कासिम हुसैन, राजेंद्र प्रसाद सहित एसएसआई आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर सभा में शामिल लोगों ने थाना प्रभारी एसएसआई का फूल मालाओं से स्वागत किया।