जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: होटल गॉडविन में रविवार को अपरान्ह तीन बजे से दैनिक जनवाणी ने विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यकारी संपादक दिनेश दिनकर ने बताया कि ‘दैनिक जनवाणी’ समाचार पत्र की तरफ से महानगर के कुछ ज्वलंत मुद्दों को लेकर ‘विचार मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने प्रबुद्ध वर्ग के लोग, कई विभागों के अधिकरी, समाजसेवी चिंतक और विचारक अपने विचार रखेंगे।