Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

Mahakumbh 2025: महाकुंभ महोत्सव का आज 11वां दिन,त्रिवेणी संगम पर 23.22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: महाकुंभ महोत्सव का आज गुरूवार को 11वां दिन है। श्रद्धालु सवेरे से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में आज भी कथा-वाचन के कई कार्यक्रम हैं। दिन में 12 बजे महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा के शिविर में यज्ञ है और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 23.22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अब तक 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। बता दें कि, यह आंकडा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया है।

महाकुंभ से राज्य को आर्थिक लाभ होगा

वहीं, भाजपा नेता नितिन पटेल महाकुंभ 2025 में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि “यह महाकुंभ सनातन धर्म का पालन करने वालों और सभी भारतीयों के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। करोड़ों लोग इस महाकुंभ में भाग ले रहे हैं। आज मैं अपने परिवार के साथ यहां पवित्र स्नान करूंगा। महाकुंभ से राज्य को आर्थिक लाभ होगा। किसी को भी इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए.”

जल्द शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

महाकुंभ में उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से भी जल्द हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी, जिसका ट्रायल हो चुका है। श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ के दर्शन के साथ-साथ राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत से परिचित होंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जॉय राइड का आनंद देने के लिए पहले से एक हेलीकाप्टर संचालित किया जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img