Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

सावन का छठा सोमवार आज, ऐसे करें भगवान शिव की आराधना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज सावन माह का छठा सोमवार है। सावन माह में पड़ने वाले सभी सोमवार का सनातन धर्म में अत्यधिक महत्व होता है। बताया जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस महीने में श्रद्धालु देवों के देव महादेव को खुश करने के लिए विशेष पूजा और जल अभिषेक करते हैं।

आज छठा सावन सोमवार व्रत और अधिक मास की शिवरात्रि है। आज सर्वार्थ सिद्धि और सिद्धि योग दोनों ही बन रहा है। मान्यता है कि अधिक मास शिवरात्रि पर श्रद्धा भाव से शिव जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। तो आइये जानते हैं पूजा विधि और रुद्राभिषेक मुहूर्त…

ऐसे करें पूजा-अर्चना

 

सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें। सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें। इसके बाद भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें।

इसके बाद शिव जी को शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें। आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव की आरती करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कजरी तीज 2025: निर्जल व्रत से मिलता है अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bhadrapada 2025: भाद्रपद माह की शुरुआत, जानें धार्मिक महत्त्व नियम और प्रमुख पर्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img