जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। दरअसल जापान में हुई जी 7 की बैठक के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। जिसके बाद अब वह सीधे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी के आने की खुशी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं। इसी दौरान एंथनी ने अपनी खुशी जारी करते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं।
एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।’
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1