Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

आज शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 17100 के नीचे

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 150 अंकों तक टूटकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 131.03 अंकों की गिरावट के साथ 57.468.64 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 26.26 अंकों की गिरावट के साथ 17,081.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिका में आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों के पहले डाऊ जोंस 250 अंक फिसलकर करीब 30 अंकों के नीचे बंद हुआ। नैस्डेक में 0.09 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एसएंडपी 500 0.33 प्रतिशत टूटा। एसजीएक्स निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट दिख रही है। यह फिलहाल 17063 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

OPEC+ देशों की ओर से डिमांड फॉरकास्ट में कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमतें 2.2 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। यूएस ट्रेजरी यील्ड्स बिना बदलाव के 2 साल के हाई 4.30 फीसदी पर बना है। वहीं बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 542 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि DIIS ने 85 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

विप्रो-एचडीएफसी कमजोर, हिंडाल्को-एचसीएल टेक मजबूत

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयर जहां कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, एमएंडएम, डॉ. रेड्डी और एनटीपीसी जैसी कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img