Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeवाहन टैक्स के विरोध में भगवानपुर टोल प्लाजा पर लगाया जाएगा जाम

वाहन टैक्स के विरोध में भगवानपुर टोल प्लाजा पर लगाया जाएगा जाम

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: भारतीय किसान यूनियन(अंबावत) के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर रोड टैक्स को लेकर होने वाले धरने प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर किसानों एवं ग्रामीणों से संपर्क कर लोगों से बड़ी संख्या में कल होने वाले धरने प्रदर्शन पर पहुंचने का आह्वान किया गया है। राव इरशाद खां ने बताया कि किसानों एवं ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर भाकियू अंबावत की ओर से विरोध स्वरूप धरने का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसानों से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की जा रही है, जिससे क्षेत्र वासियों में भारी गुस्सा है। किसानों एवं ग्रामीणों के हित को देखते हुए टोल प्लाजा समाप्त किए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।

राव इरशाद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भाकियू अंबावत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह भी मौजूद रहकर अपना संबोधन देंगे। चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं, जहां वह भाकियू पदाधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे तथा शाम कलियर दरगाह में हाजिरी देकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे, हरिद्वार पहुंचकर व पूजा-अर्चना कर कल धरना स्थल पर पहुंचेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments