Saturday, October 5, 2024
- Advertisement -

मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: मंगलौर से दो बार के बसपा के कद्दावर नेता व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है।उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। आज शाम को उनके मंगलौर स्थित पैतृक कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा।हाजी सरवत करीम अंसारी के जनसम्पर्क प्रभारी रहे शाह विकार चिश्ती ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है।

उन्होंने बताया कि अंसारी के पिता अब्दुल हमीद मंगलौर के चेयरमैन भी रह चुके है।चिश्ती ने बताया कि गत दो वर्षों से उनका इलाज दिल्ली चल रहा था। कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उनको दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रात-दिन जनता की सेवा में लगे रहने वाले विधायक हाजी सरवत राजनीति में बीमारी के बावजूद सक्रिय थे।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता श्री सरवत करीम अंसारी जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

विधायक हाजी शहजाद अली, विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व विधायक काजी निज़ामुद्दीन, पूर्व विधायक यशवीर सिंह, विधायक उमेश कुमार शर्मा, विधायक वीरेंद्र कुमार जाती, विधायक प्रदीप बत्रा,बसपा नेता सुबोध राकेश, विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने भी हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्वर्ण पदक जीत घर लौटी अंजली का स्वागत

आईएसएसएफ जूनियर चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल...

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, एससीओ सम्मिट में लेंगे हिस्सा

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आएंगे भारत, द्विपक्षीय दौरे...
spot_imgspot_img