01.. सोलन के कंडाघाट में बादल फटने से सात की मौत। भूस्खलन से सड़कें बंद कई लापता।
सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि मंडी में बादल फटने से कई लापता हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कई जगह भूस्खल हुआ है। इसकी वजह से सड़कें बंद हो गई हैं।
02.. ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या की एंट्री पर नुसरत ने तोड़ी चुप्पी। कही दिल की बात।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान की हीरोइन का किरदार निभा चुकी नुसरत को इस बात का गिला है कि उन्हें एक हिट फिल्म की सीक्वल से जानबूझकर इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि इसमें अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ‘ड्रीम गर्ल 2 के लिया जाना था।
03.. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात साल बाद टी20 सीरीज गंवाई। हार्दिक की कप्तानी में पहली शिकस्त।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
04.. आज होगी भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की एक और वार्ता। इस मुद्दे पर ड्रैगन पर बनाया जाएगा दबाव।
भारत चीन के बीच सीमा विवाद के चलते दोनों देश तनाव को कम करने के लिए लगातार वार्ता कर रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी सोमवार को भारत और चीन 19वें राउंड की कोर कमांडर स्तर की वार्ता करेंगे।
05.. आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति करेंगी देश को संबोधित। आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क पर शाम 7 बजे से होगा प्रसारण।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को कहा कि यह संबोधन आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क पर शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा।
06.. 13 फ्लॉप फिल्मों के बाद सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर गदर। 10 साल बाद आज होगी सक्सेस पार्टी।
13 फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही 135.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए सनी देओल का करियर वापिस पटरी पर ला दिया है।
07.. कन्नौज में सीओ सिटी की कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंदा, वीडियो बनने पर भागा ड्राइवर।
कन्नौज में सीओ सिटी की तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा के ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सीओ सिटी का ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग निकला।
08.. लाल किले की सुरक्षा के लिए अचूक इंतजाम। चेहरा पहचानने वाले 1000 कैमरे लगे।
लाल किले और आसपास की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही, चेहरे की पहचान करने वाले 1000 कैमरे और एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं।
09.. निकोलस पूरन ने बंद की हार्दिक पांड्या की बोलती। पांचवें टी20 में दो छक्के के बाद हुसैन के साथ दिया जवाब।
हार्दिक पांड्या ने तीसरे टी20 मैच के बाद निकोलस पूरन को चुनौती दी थी और पांचवें टी20 में पूरन ने हार्दिक की जमकर कुटाई की। जिसके बाद निकोलस ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मुंह बंद रखने का इशारा कर रहे हैं और उनके साथ में अकील हुसैन हैं, जो फ्लाइंग किस दे रहे हैं। इस वीडियो शेयर करने के साथ ही पूरन ने लिखा है कि जिसे पता,उसे पता है।
010.. गंगा खतरे के निशान के पार। कई जगह पुल व घर बहे, केदारनाथ में एक की मौत।
उत्तराखंड में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते गंगा हरिद्वार ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां अल्केश्वर घाट में पर मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1