जनवाणी संवाददाता
हल्दौर: क्षेत्र के ग्राम बिलाई स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल की चेन में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली गिरने से चालक किसान मामूली रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर गिरते ही मिल चेन स्वतः बन्द हो गई। मिल प्रशासन ने क्रेन की मदद से तत्काल ही ट्रैक्टर और ट्राली को बहार निकाल कर चालक को प्राथमिक उपचार दिलाया।
रविवार की प्रातः करीब 10 बजे ग्राम डब्लू धनोरी निवासी किसान बजाज शुगर मिल पर गन्ने की तौल कराकर चेन में गन्ना डालने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के मिल चेन के नजदीक पहुंचने पर अचानक उसका पिछला पहिया फिसल गया और गन्ने से भरी ट्राली ट्रैक्टर समेत मिल चेन में जा गिरी।
ट्राली गिरते ही मिल चेन स्वतः बन्द हो गई। मिल प्रशासन ने तत्काल घायल ट्रैक्टर चालक को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को बहार निकलवाया। मिल के मीडिया प्रभारी विजय मिल्टन के अनुसार ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।