- जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों की हुई संयुक्त बैठक
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: जनपद शामली में पिछले कई दिनों से जीएसटी टीम की छापेमारी अलग-अलग जगह पर चल रही है। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल थानाभवन एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल जलालाबाद के पदाधिकारियों के निर्देशन में कस्बा थानाभवन की नगर पंचायत कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन हुआ।
जिसमें डिप्टी कमिश्नर राज्य कर अधिकारी शामली धर्मेंद्र कुमार एवं असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर अधिकारी शामली राजेंद्र चक्रवर्ती पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी की चल रही कार्यवाही को सरकार की रूटीन कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जीएसटी के दायरे में आने वाला प्रत्येक व्यापारी अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा ले एवं नियमानुसार अपने व्यापार करें। वह केवल इस बात की चेकिंग कर रहे हैं कि जीएसटी के अनुसार व्यापारी अपना कर अदा कर रहे हैं या नहीं। अगर किसी व्यापारी के यहां जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं है और वह जीएसटी के दायरे में आता है तो उसे पंजीकरण कराने के लिए कहा जा रहा है।
बैठक में दोनों ही कस्बे के सैकड़ों व्यापारियों ने अपने मन में चल रहे सवालों को जीएसटी के अधिकारियों से पूछा और कई व्यापारियों ने कार्रवाई को लेकर विरोध भी जाहिर किया। व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से टीम जीएसटी को लेकर छापेमारी कर रही है और व्यापारियों में भी भ्रम की स्थिति बनी है ओर व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं। व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई को साथ में लेकर जीएसटी का निरीक्षण किया जाए।
जिससे व्यापारियों में जो भय का माहौल बना है वह ना बने। वही दोनों कस्बे के व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को बंद करने की मांग की है।