जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: सोमवार को सुभागपुर – पचपेड़वा खण्ड का विद्युतीकरण का निरीक्षण ए0के0 गुप्ता प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया गया । उक्त खंड के चालू हो जाने पर गोरखपुर -गोंडा खंड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन पर चलने लगेंगे, इस कार्य के पूर्ण होने से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में रेलवे की सभी लाइने विद्युतीकृत में परिवर्तित हो जाएंगी। जो कि रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उक्त निरीक्षण में मुख्य विद्युत इंजीनियर के अलावा मुख्य परियोजना निदेशक एस के दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय यादव, सीनियर मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) डी0के0 यादव, उप मुख्य विद्युत अभियंता अजीत कुमार ,प्रोजेक्ट मैनेजर, टाटा प्रो0 लि0 मनीष कुमार आदित्य नाथ झा RCM टाटा प्रो0 लि0 भी उपस्थित रहे।
पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पर अपर रेल प्रबंधक ( ADRM) को गाड़ी संख्या 15067/68 पनवेल एक्सप्रेस व गाडी स०15081/82 नकहा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव और पचपेड़वा में रेल आरक्षण काउंटर खोलने के सम्बंध ज्ञापन देकर वार्ता की ग्ई |इस मौके पर व्यापार मंडल के पचपेड़वा अध्यक्ष आगा हसन खाँ,उपाध्यक्ष रवि सोनी, रोहित विश्वकर्मा , शिवम सोनी सहित रेलवे के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।