Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

व्यापारियों की समस्या का समाधान कराया जाएगा

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यापारी नेता प्रमोद गोयल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर स्वागत कार्यक्रम किया गया। मंडल के नि:वर्तमान जिला मंत्री पुनीत कुमार के चाव मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर हुए सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए नि:वर्तमान जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रमोद गोयल लंबे समय से व्यापार हितों के लिए कार्य करते रहे हैं और उनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमोद गोयल पूर्व की भांति आगे भी संगठन से व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए कार्य करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर प्रमोद गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा से व्यापारी हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ते आए हैं और संगठन द्वारा उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है वह उसपर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

नि:वर्तमान कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल ने कहा कि प्रमोद गोयल एक अनुभवी व्यापारी नेता के रूप में प्रसिद्ध हैं।उनके मार्गदर्शन में संगठन मजबूत होगा तथा सभी व्यापारियों को वे साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

स्वागत करने वालों में नि:वर्तमान जिला उपाध्यक्ष अवनीश शर्मा,मोहित अग्रवाल,रजनीश गुप्ता, प्रमोद रस्तोगी,महिला विंग जिला महामंत्री रश्मि चौधरी,अनूप बंसल,नगर अध्यक्ष पूजा नंदा,नवीन अरोड़ा,संध्या अरोड़ा,पंकज नंदा,सीमा श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान के सफलतापूर्वक पहुंचने की खुशी में प्रतिष्ठान के बाहर लोगों का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img