Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन बाधित

  • नदी में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर जान बचाई
  • पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बर्षा से बढ़ा जलस्तर
  • मंडावली पुलिस ने बेरिकैटिंग कर रोका यातायात

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: पहाड़ों में हुई वर्षा के बाद मंडावली थाना क्षेत्र में बहने वाली कोटा वाली नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर पुलिस ने बैरिकैटिंग लगाकर यातायात को रोक दिया। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। वहीं जल स्तर बढ़ जाने से नदी में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच होकर बहने वाली कोटावाली नदी में पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात का अचानक पानी आ जाने से जलस्तर काफी बढ़ गया।

22 4

जिसको देखते हुए मंडावली थाना पुलिस के भागूवालां चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने नदी के दोनों ओर बैरिकेटिंग लगाकर यातायात रोक दिया।जिससे वहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

उधर पहाड़ों में हुई तेज वर्षा के कारण सुबह सवेरे कोटा वाली नदी के जल स्तर के बढ़ जाने से नवनिर्मित पुल निर्माण का कार्य करने वाले कर्मचारियों व मजदूरों में भगदड़ मच गई।

दरअसल पुल पर निर्माण कार्य में लगे मजदूर कोटावाली नदी के किनारे पर ही रह रहे हैं और नदी में काम करते है,अचानक तेजी से जलस्तर बढ़ने से इससे पहले कि मजदूर सचेत होते उनका काफी सामान तेज बहाव से बह रहे नदी के पानी में बह गया। मजदूरों ने अपना बचा सामान बटोरकर नदी से कुछ दूर ले जाकर रखा।

इसके बाद पुलिस ने छोटे वाहनों को नदी पर पूर्व में बनाए गए क्षतिग्रस्त पुल से कम गति से पास कराया। जबकि काफी वाहन चालक अपने वाहनों को घुमाकर पूर्वी गंगा नहर के साथ बनी सड़क पर ले गए और उन्होंने उसी मार्ग से आवागमन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

TRP Week 25: ‘अनुपमा’ को चुनौती! कॉमेडी सीरियल ने कब्जाई टॉप पोजिशन, टीआरपी में नया ट्विस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन का योगदान

माधवी खिलारीइस उद्योग पर आधारित अन्य सहायक उद्योग भी...

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...
spot_imgspot_img