जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस वेब सीरीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं इसका इंतजार खत्म करते हुए ‘राणा नायडू’ का टेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देख फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है।
बता दें कि वेकेंटश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का ट्रेलर एक्शन सीन्स से भरा हुआ है। इस ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉग्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर तरीफ कर रहे है।
He operates in the shadows, but now, a shadow from his past is about to return and shake his world to its core!
Watch this action packed saga unfold in #RanaNaidu on March 10! pic.twitter.com/zeyJhXKw8O
— Netflix India (@NetflixIndia) February 15, 2023
दरसअल, अभिनेता राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ सीरीज इसी साल 10 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।