Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRकेरल: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द, पढ़िए पूरी खबर

केरल: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द, पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केरल के त्रिशूर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मालगाड़ी को पटरी से हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है। जल्द ही आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। दरअसल, यहां के पुदुकड़ स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

दक्षिण रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पटरी से उतरी मालगाड़ी को पुदुकड़-इरिंजालकुडा डाउन लाइन से हटा दिया गया है। अब ट्रैक को बहाल किए जाने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई का समय बदला गया है। जानकारी के मुताबिक, अलाप्पुझा एर्नाकुलम जं. एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया गया, जबकि अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस को अलाप्पुझा और शोरानूर जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

एर्नाकुलम-पलक्कड़ मेमू एक्सप्रेस शनिवार को एर्नाकुलम जंक्शन के बजाय अलुवा से चलेगी। ट्रेन को एर्नाकुलम जंक्शन और अलुवा के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। वहीं एर्नाकुलम जंक्शन केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है। पुदुक्कड़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद शुक्रवार से एर्नाकुलम-त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित थीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments