- ब्लाक मो.पुर देवमल को जिले का प्रथम प्रेरक ब्लाक बनाने का लिया संकल्प
जनवाणी सवांददाता |
बिजनौर: मंगलवार को एमडी इण्टरनेशनल स्कूल बिजनौर में विकास क्षेत्र मो.पुर देवमल के शिक्षक संकुलों का दीक्षा एप ई-पाठशाला और रीड एलोंग एप व कायाकल्प आदि शिक्षा विभाग की योजनाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द की अध्यक्षता एंव खण्ड़ शिक्षा अधिकारी मो.पुर देवमल अजय कुमार के संयोजन में यह कार्यक्र म विधिवत शुरू किया गया।
डीसी (प्रशिक्षण) विवेक बंसल एंव डीसी (निर्माण) सलीम अख्तर बेग और तीनों एसआरजी दुष्यतं कुमार, अरूण कुमार जिघांल व डा.आकाश कुमार अग्रवाल ने दीक्षा एप, रीड एलोंग, ई-पाठशाला व कायकल्प पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रोजक्टर के माध्यम से योजनाओं को विस्तार से समझाया गया।
समस्त छात्र/छात्राओं को ई-पाठशाला, टीवी पर दूरदर्शन पर 9 बजें से 1 बजे व रेड़ियो पर 11 बजे से 12 बजे प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने पर चर्चा की गयी। डीसी सलीम अख्तर बेग ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में 18 पेरामीटर पर समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु विस्तार से चर्चा की तथा जिला बेसिक अधिकारी महेश चन्द ने समस्त संकुल शिक्षकों को मौ.पुर देवमल ब्लाक को जिला का प्रथम प्रेरक ब्लाक बनाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यशाला की व्यवस्था एमडी इटंरनेशनल स्कू ल द्वारा की गयी। जिसमें जलपान व प्रत्येक को हैंड सेनिटाईजर प्रदान किये।

What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1