जनवाणी संवाददाता |
बास्टा: बास्टा व बीबीपुरा दोनों कस्बों की जलापूर्ति तीन दिन से बंद पड़ी है। दोनों कस्बों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। परंतु वाटर लेवल खराब होने के कारण लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सरकारी हैंडपंपों से भी दूषित पानी निकल रहा है। दर्जनभर हैंडपंप कई वर्षों से खराब पड़े हुए हैं। लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कोविड-19 के मद्देनजर दूषित पानी के सेवन से संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। रविवार के दिन से पानी के टंकी का ट्रांसफार्मर फूंक जाने के कारण पानी सप्लाई बंद पड़ी हुई है।
इस समय भीषण गर्मी के कारण पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है। कि जल निगम के जेई कभी टंकी पर आते ही नहीं है। टंकी के गेट का ताला लगा रहता है। टंकी का ऑपरेटर गजेंद्र सिंह का कहना है कि टंकी का ट्रांसफार्मर फुंक जाने के बारे में विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा।