जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: चौधरी चरण सिंह के सुपुत्र एवं राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर चांदपुर में एक श्रद्धांजलि सभा एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और चौधरी अजीत सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह ने किसानों, मजदूरों और आम जनता के हक के लिए आजीवन संघर्ष किया और देश की राजनीति में उन्हें एक ईमानदार नेता के रूप में जाना जाता है।
सभा के दौरान वक्ताओं ने उनकी नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख कार्यकर्ताओं में स्थानीय RLD पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी