Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमहिला संगोष्ठी में महापुरूषों को दी गयी श्रद्धांजलि

महिला संगोष्ठी में महापुरूषों को दी गयी श्रद्धांजलि

- Advertisement -
  • मुजफ्फरनगर में आयोजित की गयी पहली महिला संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: संत रविदास समाज कल्याण परिषद द्वारा डा.भीमराव अंबेडकर छात्रावास उत्तरी सिविल लाइन में प्रथम महिला गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का विषय बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष एवं उनका योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन लता व संचालन शैली रंजन द्वारा किया गया। इस दौरान गीता काकरान, उमा रानी, पूजा अंबेडकर, रेणुका गौतम विशिष्ट अतिथि रही।

कार्यक्रम की शुरूआत संत शिरोमणि गुरू रविदास, बाबा साहब डा. अंबेडकर एवं महात्मा बुद्व के चित्रो पर माल्यार्पण एवं कैडल जलाकर बुद्व वंदना से किया गया। गोष्ठी के सभी प्रतिभागियो द्वारा महापुरूषो को पुष्पांजलि दी गई।

वक्तागणो द्वारा बाबा साहब के संघर्षो पर चर्चा की गई। 5 वर्ष की आयु में उनकी माता भीमाबाई का निधन, 22 वर्ष की उम्र में पिता रामजी सकपाल का निधन, 3 पुत्रो(रमेश, गंगाधर, राजरत्न) एवं एक पुत्री इंदु की मौत और 43 वर्ष की आयु में पत्नी रमाबाई का निधन आदि अनेक दुखो का सामना करते हुए अपने एवं समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं भेदभाव से लडते रहे। समाज के अंदर अशिक्षा एवं गैर बराबरी को दूर करने के लिए जीवनभर प्रयासरत रहे।

वक्ताओ द्वारा डॉ. अबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज व देश के प्रति उनके योगदानो की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष के सभी प्रतिभागियो का आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया गया।इस अवसर पर सुधा रानी, रजनी, बरखा, अलका रंजन, गंगा देवी, गीता, रविता, मंजीत, सीतो, रचना, कमलेश, शोसन, सविता, बेबी,स्नेहलता,मंजु, अनुपमा, उषा देवी, कल्याणी, बिजेंद्री, रेणुका मुनेश आदि मौजूद रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments