Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

शहीदों को नम आंखें से श्रद्धांजलि दी, उनके परिजनों संग बांटी दीपावली की खुशियां

  • मां भारती के वीर सपूतो को किया नमन

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर्व पर अमर बलिदानियों के परिजनों संग शहीदों के स्मारकों पर दीपक प्रज्जवलित कर उनके घर जाकर परिजनों संग त्यौहार को मनाया।

हिन्दू जागरण मंच नजीबाबाद खंड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खंड6 संयोजक हिमांशु भारद्वाज के नेतृत्व में शहीद अमित कुमार के ग्राम गढ़वाला तथा शहीद मनोज कश्यप के ग्राम इस्सेपुर पहुंचकर दोनों शहीदों के परिजनों के साथ दीपावली के त्यौहार को मनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने शहीदों के स्मारकों पर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों के सीमाओं पर रक्षा करने के कारण से ही देशवासी अपने घरों में प्रसन्नता से निडर होकर रहते हैं और सभी त्यौहारों को उत्साह पूर्वक मनाते हैं। शहीद अमित कुमार ने क्रैश हो रहे एअर क्राफ्ट को आबादी से बाहर ले जाकर हजारों लोगों की जान बचाते हुए खुद अपनी जान न्यौछावर कर दी थी।

शहीद मनोज कुमार के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इस देश के निवासी उनके इस अभूतपूर्व बलिदान को कभी भुला नहीं सकेंगे। नम आंखों से शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीदों के परिवारजनों का मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस देश का राष्ट्रभक्त नागरिक उनके परिवार का एक सदस्य है। इस अवसर पर हिमांशु भरद्वाज, रोहन पंडित, हिमांशु ठाकुर, दर्पण चौहान, ललित चौहान, शुभम राजपूत, हर्ष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img