नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बाल घने करना और बड़े करना किसको पंसद नहीं। सब ट्राई किया, महंगे शेम्पू, आयल्स आदि लेकिन कोई फायदा नहीं होता। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपके बालों को घना व स्वस्थ रखेगा। अगर आपको अपने बालों की सेहत को स्वस्थ रखना है तो, सैलून जाने के बजाय चाय की मदद से प्रमोट कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन टी, ब्लैक टी और यहां तक कि हिबिस्कस यानि गुड़हल और कैमोमाइल की पत्तियां ये चाय आपके रूखे बालों में जान डाल सकती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
आप सबसे पहले थोड़ा पानी उबाल लें और उसमें एक टी बैग आधे घंटे के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें। अब अपने नॉर्मल शैम्पू रूटीन को फॉलो करें। इसके बाद स्कैल्प को छोड़कर गीले बालों के स्ट्रैंड्स पर चाय वाले पानी को अप्लाई करें। कम से कम एक घंटे बाद बालों को धो लें और फिर कंडीशनर लगाएं। अगर आप इस फार्मूला को वीक में दो बार करेंगें तो अपको धीरे-धीरे इसका असर दिखना शुरू हो जाऐगा। तो ट्राई करें…